राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रतिभाओं को अवसर देने से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है: राज्यपाल कलराज मिश्र - Jaipur News

राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित राजस्थान गौरव अलंकरण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गौ, गंगा, गीता और गायत्री भारतीय संस्कृति के प्रमुख स्तम्भ हैं.

Governor Kalraj Mishra,  Jaipur News
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Feb 8, 2021, 3:50 AM IST

जयपुर. जिस समाज में प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर मिलते हैं, वही समाज तेजी से आगे बढ़ता है और नया इतिहास गढ़ता है. भारतीय संस्कृति के गौरव को बचाए रखने की जिम्मेदारी युवाओं पर है. यह कहना है राज्यपाल कलराज मिश्र का.

राज्यपाल कलराज मिश्र का संबोधन

राज्यपाल मिश्र संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित राजस्थान गौरव अलंकरण समारोह में रविवार को राजभवन से वर्चुअल संबोधित कर रहे थे. उन्होंने प्रतिभाओं का पोषण कर उन्हें प्रोत्साहन देने का आह्वान किया ताकि आने वाली पीढ़ी उनका अनुकरण कर भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सके.

पढ़ें-Special: रेगिस्तान में विद्युत समस्या का 'सौर ऊर्जा' समाधान, 3.20 रु प्रति यूनिट बिजली मिलने से हो रही मोटी बचत

मिश्र ने गौ, गंगा, गीता और गायत्री को भारतीय संस्कृति के प्रमुख स्तम्भ बताते हुए कहा कि गौसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, गंगा हमें सभी विकारों से दूर रहकर जीवन जीने का संदेश देती है, गीता से बड़ा कर्म का कोई संदेश नहीं है और गायत्री मंत्र जीवन के उजास का संवाहक है. उन्होंने कहा कि इन्हीं चार प्रमुख स्तम्भों पर भारतीय संस्कृति आज भी शाश्वत टिकी हुई है.

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि राजस्थान का गौरवमयी इतिहास, किले और महल, स्थापत्य सौंदर्य, शिल्प, मेले और त्योहार उत्सवधर्मिता का अनूठा उजास लिए हैं. यहां की कला, साहित्य और सांस्कृतिक पृष्ठ भूमि विश्व भर में अपनी अलग पहचान रखती है. उन्होंने इस अवसर पर राजस्थान गौरव अलंकरण से सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई एवं शुभकामना भी दी.

कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि 18 पुराण और सभी धर्म ग्रन्थों का एक ही सार है कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है और दूसरों को पीड़ा पहुंचाने से बड़ा कोई पाप नहीं है. उन्होंने कहा कि 'वसुधैव कुटुम्बकम' भारतीय संस्कृति का मूल विचार है और अशिक्षा, बेरोजगारी, भेदभाव सहित सभी कुरीतियों को दूर कर मानवता के हित में सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए.

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में संस्था के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के आरम्भ में राज्यपाल मिश्र ने संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details