जयपुर. राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंडो पर मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा. जिसके लिए बस स्टैंडो को मास्टर प्लान बनाकर विकसित करने का काम किया जाएगा. राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष, जोनल मैनेजर और मुख्य प्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में विस्तृत चर्चा कर बस स्टैंड पर यात्रियों और आमजन के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उपलब्ध भूमि का मास्टर प्लान बनाकर विकास करने का निर्णय लिया गया है. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंडो पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, दुकान, कैंटीन और अन्य निर्माण कार्य सुनियोजित तरीके से नहीं किया गया है. इस कारण सभी बस स्टैंडो का मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:Special: Food Delivery पर पड़ी महंगे पेट्रोल की मार, कर्मचारियों की कमाई घटी...रोजी-रोटी का संकट!
विकसित होंगे मैरिज गार्डन, फूड प्जाजा और शॉपिंग काम्पलैक्स
मास्टर प्लान बनाने के लिए सेवानिर्वित सिविल अभियंताओं की सेवाएं लेने का भी निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही मास्टर प्लान का अनुमोदन मुख्यालय से किए जाने के बाद उसमें बदलाव की अनुमति मुख्यालय से लेनी आवश्यक होगी. जिसके लिए सीएमडी राजेश्वर सिंह ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में दिशा निर्देश दिया है कि राजस्थान रोडवेज के पास संपूर्ण राज्य में बस स्टैंडों और आगारों में काफी भूमि का उपयोग नहीं किया जा रहा, इसलिए गैर संचालन आय प्राप्त करने के लिए मास्टर प्लान बनाकर शॉपिंग कंपलेक्स, दुकान, कार्यालय, बैंक, फूड प्लाजा और मैरिज गार्डन का विकास कर लीज पर दिया जाएगा.
वहीं राजस्थान रोडवेज के 97 बस स्टैंड राजस्थान के सभी संभाग, जिला मुख्यालय, शहरों, पर्यटन और धार्मिक स्थलों के प्रमुख स्थलों पर है. बता दें कि बस अड्डों का मास्टर प्लान बनाकर विकास करने से रोडवेज को गैर संचालन राजस्व प्राप्त होने के साथ ही लोगों को व्यवसाय करने के लिए स्थान उपलब्ध होगा, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. रोडवेज के पास खाली पड़ी जमीनों का व्यवसायिक इस्तेमाल कर गैर संचालन आय में वृद्धि करने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे. फिलहाल वर्तमान में खाली पड़ी दुकान और कैंटीन को लीज पर देने के लिए मुख्यालय के अधिकारियों को अपने स्तर पर प्रयास करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:लोकसभा में गूंजा रितिका पहलवान की आत्महत्या का मामला, सांसद बेनीवाल ने की CBI और न्यायिक जांच की मांग
इसके साथ ही सीएमडी ने निर्देशित किया है कि राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के पुनः फैलने को देखते हुए समय से यात्रियों और लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. इसके लिए सभी सुरक्षा उपाय हर हाल में किए जाए. बस स्टैंड पर सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग और साफ सफाई के साथ अन्य सावधानियों का ध्यान भी रखा जाए.