जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच कई स्थानों पर लोगों ने बचाव और खुद को सैनिटाइज करने के लिए हाइपोक्लोराइट टनल लगवाई थी, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के बाद संबंधित जिलों के कलेक्टर ने हटाने के निर्देश दे दिए हैं. इन निर्देशों की सरकार से जुड़े परिसरों में ही पालना अब तक सुनिश्चित नहीं हो पाई.
राजस्थान विधानसभा परिसर और राजभवन परिसर में अब भी ये सैनिटाइजर टनल यथावत रूप से लगे हैं और कुछ कर्मचारी इसका उपयोग भी कर रहे हैं. जयपुर कलेक्टर डॉ. जोगाराम की ओर से आदेश जारी हुए 2 दिन से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन इन्हीं सरकारी भवनों से अब तक इन्हें हटाने की कोई पहल नहीं हुई.
पढ़ें-मजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं, श्रमिक दिवस पर उन्हें नमन: सतीश पूनिया
वहीं कुछ प्राइवेट कॉलोनियों और ऑफिसों के बाहर से पूर्व में लगाई गई ये टनल हटा ली गई हैं, लेकिन राजभवन और राजस्थान विधानसभा परिषद में इन्हें हटाए जाने का काम होना बाकी है. राजस्थान विधानसभा में ये सैनिटाइजेशन टनल पश्चिमी गेट पोर्च के नजदीक लगी हुई हैं, जबकि राजस्थान विधानसभा में भी यह टनल प्रवेश द्वार के नजदीक लगाई गई हैं जहां से सभी कर्मचारी और अधिकारी इसमें से होकर गुजरते हैं.