राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

6 थानों का वांछित बदमाश 'जहांगीर उर्फ डोरेमोन' चढ़ा एसओजी के हत्थे - jaipur news

जयपुर एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बदमाश जहांगीर उर्फ डोरेमोन पुलिस कमिश्नर जोधपुर, जिला जोधपुर ग्रामीण और जिला पाली के कुल 6 थानों में वांछित चल रहा था.

jaipur news, जयपुर न्यूज
044 गैंग के वांछित ईनामी बदमाश डोरेमोन को SOG ने दबोचा

By

Published : Jan 23, 2020, 2:51 AM IST

जयपुर.प्रदेश में संगठित अपराधों की रोकथाम और हार्डकोर शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी ने शातिर वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसओजी की टीम ने '044 गैंग' के सक्रिय अपराधी जहांगीर खां उर्फ बाबू उर्फ डोरेमोन को जोधपुर के सूरसागर से गिरफ्तार किया है. बदमाश जहांगीर उर्फ डोरेमोन पुलिस कमिश्नर जोधपुर, जिला जोधपुर ग्रामीण और जिला पाली के कुल 6 थानों में वांछित चल रहा था.

044 गैंग के वांछित ईनामी बदमाश डोरेमोन को SOG ने दबोचा

एटीएस एसओजी एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि मुलजिम जहांगीर खां 044 गैंग का सक्रिय सदस्य हैं, यह गैंग निंबाराम उर्फ नेमाराम उर्फ नरेंद्र चौधरी के साथ मिलकर इस ने बनाई थी. निंबाराम हाल ही में निम्बाहेड़ा में अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया है.

पढ़ेंःबूंदी : मतदान के बाद पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल...EVM बदलने की अफवाह

शातिर आरोपी पुलिस थाना मथानिया, मथुरा, उदय मंदिर, रोहिट, बनाड़ और बिलाड़ा पुलिस थाना का वांछित अपराधी है, जो कि काफी समय से फरार चल रहा था. मुलजिम पर 6 प्रकरण में वांछित होने के अलावा भी दिल्ली सहित अन्य जगहों पर कई प्रकरण दर्ज हैं.

आरोपी जहांगीर खां उर्फ डोरेमोन का अपराधिक रिकॉर्ड-

  • पुलिस थाना मथानिया- परिवादी खेमदास के साथ मारपीट कर 15 हजार रुपये लूटने के मामले में वांछित
  • पुलिस थाना मतोड़ा- परिवादी अल्फाज खान से गाड़ी लूट का अपराध कारित
  • पुलिस थाना उदयमंदिर- आरोपी द्वारा फर्जी आईडी से एक कंपनी से गाड़ी किराए पर लेकर गाड़ी को खुर्द बुर्द किया
  • पुलिस थाना रोहिट- प्रार्थी अशोक कुमार के साथ मारपीट कर कार को लूटी
  • पुलिस थाना बनाड़- परिवादी सुरेश सिंगर के डंपर में तोड़फोड़ कर मारपीट कर धमकियां दी
  • पुलिस थाना बिलाड़ा- जब पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी उसी दौरान गांव चांदेलाव में मुलजिम पुलिस टीम पर अवैध हथियारों से फायरिंग कर मौके से फरार हो गया
  • पुलिस थाना सूरसागर- मुलजिम द्वारा परिवादी कपिल सोनी का मोबाइल छीना गया
  • पुलिस थाना सरदारपुरा- में मोबाइल लूट की घटना कारित की

ABOUT THE AUTHOR

...view details