राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के लोगो के लिए आम जनता से आमंत्रित की गई डिजाइन - जयपुर नगर निगम न्यूज

जयपुर के दो नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के लोगों के लिए आमजन से डिजाइन आमंत्रित की गई है. 2 जुलाई तक आम जनता ई-मेल के माध्यम से डिजाइन प्रस्तुत कर सकती है. सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का प्रयोग निगम के ऑफिशियल लोगो के तौर पर किया जाएगा.

Jaipur Municipal Corporation logo, Jaipur Municipal Corporation division
लोगो के लिए आम जनता से आमंत्रित की गई डिजाइन

By

Published : Jun 29, 2020, 10:46 PM IST

जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जयपुर में दोनों निगम में अधिकारी कर्मचारी बांटने के बाद अब इनके लोगो पर काम शुरू किया जा रहा है. इसके लिए आम जनता से डिजाइन आमंत्रित की गई है. नगर निगम जयपुर हेरिटेज और नगर निगम जयपुर ग्रेटर दोनों के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लोगो आमंत्रित किए गए हैं. लोगो के आवेदन की एंट्री निशुल्क रहेगी.

लोगो के लिए आम जनता से आमंत्रित की गई डिजाइन

प्रेषित की गई डिजाइन किस प्रकार जयपुर की आत्मा को प्रदर्शित करेगी, उसका संक्षिप्त विवरण देना आवश्यक होगा. इस संबंध में हेरिटेज निगम कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि लोगो इस प्रकार का होना चाहिए, जिसका प्रयोग वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, सोशल मीडिया, ब्लैक एंड वाइट दस्तावेजों, ऑफिशियल स्टेशनरी, मैगजीन, होर्डिंग, स्टैंडी, ब्राउज़र, लीफलेस्ट और पंपलेट आदि पर किया जा सके.

पढ़ें-वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 175 प्रवासी पहुंचे जयपुर

लोगो का आवेदन जेपीजी, पीडीएफ और पीएनजी फॉरमेट में मांगा गया है. लोगो का डिजाइन रंगीन, सीवाईएमके और आरजीबी फॉर्मेट में होना चाहिए. इसका आकार 5X5 सेंटीमीटर से 60x60 सेंटीमीटर के बीच होना चाहिए. इसकी अधिक जानकारी नगर निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि स्वायत्त शासन विभाग के आदेशानुसार दोनों निगम के अधिकारी अब पत्रों, वाहनों और भवनों पर संबंधित निगम के साइन बोर्ड भी अलग ही लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details