राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एसीबी का जताया आभार, यह है मामला - राजस्थान के सबसे बड़े कोविड अस्पताल RUHS

आरयूएचएस में आईसीयू बेड दिलाने के नाम पर घूस लेने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने तत्परता से कार्रवाई की. जिसके बाद प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने एक ट्वीट कर एसीबी टीम का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है.

उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट, Upaneta Rajendra Rathore tweeted
राजेंद्र राठौड़ ने एसीबी का जताया आभार

By

Published : May 9, 2021, 9:25 AM IST

जयपुर. प्रदेश की सबसे बड़ी कॉमेडी अस्पताल आरयूएचएस में आईसीयू बेड दिलाने के नाम पर घूस लेने वाले मेल नर्स अशोक गुर्जर के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिस प्रकार तत्परता से कार्रवाई की, उसकी भाजपा विधायक और नेता भी तारीफ कर रहे हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर एंटी करप्शन ब्यूरो को इस कार्य को सराहनीय बताते हुए एसीबी टीम का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है.

राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट

राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि.."एसीबी ने प्रदेश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल RUHS में बेड दिलवाने के नाम पर निजी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़कर दानवतापूर्ण कृत्य का जो खुलासा किया है, वह सराहनीय और प्रदेश की गरीब जनता के लिए राहत की बात है. इसके लिए एसीबी टीम का आभार एवं धन्यवाद".

पढ़ें-कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने दिए निर्देश, गांवों में हेल्थ मशीनरी करें मजबूत

गौरतलब है कि मेट्रो मास अस्पताल के मेल नर्स अशोक गुर्जर ने एक मरीज के परिजनों से आरयूएचएस अस्पताल में आईसीयू बेड दिलवाने के नाम पर 1 लाख 30 हजार रुपये मांगे थे, जिसमें से 95,000 लेकर उसने बेड दिला भी दिया और उसके बाद वो बाकी रुपयों के लिए लगातार दबाव बनाने में जुटा था. इस बीच पीड़ित परिवार ने एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया और शनिवार को 23 हजार रुपये लेते हुए एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details