राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए 25 नवंबर को होगा मतदान - जयपुर समाजसेवी खानू खान बुधवाली

जिला कलेक्टर और मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी राजस्थान वक्फ बोर्ड जगरूप सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान वक्फ बोर्ड के मनोनीत सदस्यों में से अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन 25 नवंबर को बोर्ड के ज्योति नगर स्थित कार्यालय में होगा. वहीं इस बार समाजसेवी खानू खान बुधवाली का वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.

jaipur news, Deputy Election of Waqf Board Presiden, जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, अध्यक्ष का उप निर्वाचन, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष

By

Published : Nov 15, 2019, 8:52 AM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि 25 नवंबर को पूर्वाहन 11:00 बजे बोर्ड कार्यालय में निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को राजस्थान वक्फ बोर्ड कार्यालय में 25 नवंबर को सुबह 11:00 से 12:00 बजे के बीच दिया जा सकेगा. वहीं नाम निर्देशन पत्र के पत्र भी बोर्ड कार्यालय से ही प्राप्त किए जा सकेंगे.

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का उप निर्वाचन 25 नवंबर को होगा

जिला कलेक्टर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोपहर 12:30 बजे की जाएगी. इसी प्रकार उम्मीदवारी वापस लेने की सूचना उम्मीदवार की ओर से व्यक्तिगत रूप से मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी को इसी दिन बोर्ड कार्यालय में अपरान्ह 2:00 बजे से पहले दी जानी होगी. साथ ही यादव ने बताया कि निर्वाचन लड़े जाने की स्थिति में मतदान 25 नवंबर को ही बोर्ड कार्यालय में दोपहर बाद 3:00 से शाम 5:00 बजे तक कराया जाएगा. मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी.

पढ़ेंः राजधानी जयपुर की हवा आज भी खराब, AQI पहुंचा 466 के पार

ये करेंगे मतदान-
सूची में पूर्व सांसद अश्क अली टाक, विधायक रफीक खान, पूर्व सदस्य राजस्थान बार काउंसिल नासिर अली नकवी, मुतवल्ली मोहम्मद यूसुफ खान, मुतवल्ली मोहम्मद शौकत कुरेशी, मनोनीत सदस्य समाजसेवी खानू कान बुधवाली, महिला विद्वान अस्मा, डॉ राणा जैदी, और जमील अहमद कुरेशी (आरएएस) शामिल है.

समाजसेवी कोटे से बनता है चेयरमैन-
सरकार की ओर से समाजसेवी कोटे से मनोनीत सदस्य को ही वक्त बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाता है. पूर्व में हुए चुनाव में भी ज्यादातर ऐसा ही रहा हैय वहीं इस बार गहलोत सरकार ने वक्फ बोर्ड में समाजसेवी कोटे से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष खानू खान बुधवाली को सदस्य मनोनीत किया है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि खानू खान बुधवाली का ही वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनना तय है.

पढ़ेंः प्रदेशभर में होंगे नेहरू के जीवन पर सेमिनार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा

बता दें कि डेढ़ साल पहले तत्कालीन चेयरमैन अबू बकर नकवी और 2 सदस्यों की सदस्यता हाईकोर्ट ने रद्द कर दी थी. जिसके बाद से वक्फ बोर्ड में ना तो कोई काम हो पाया औऱ ना ही कोई योजना बन पाई है. वक्फ बोर्ड उन्नीस हजार से ज्यादा संपत्तियों की देखरेख करता है.

रफीक खान का हुआ था निर्विरोध निर्वाचन-
राजस्थान वक्फ बोर्ड में विधायक कोटे से एक पद काफी दिनों से खाली चल रहा था. इसके लिए कुछ दिनों पहले कांग्रेस विधायक रफीक खान ने नामांकन दाखिल किया था और वे विधायक कोटे से राजस्थान वक्फ बोर्ड के सदस्य निर्विरोध चुने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details