राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hotel Politics के बीच दिल्ली रवाना हुए पायलट, इन दो बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात - resort politics in rajasthan

एक ओर विधायकों की बाड़ेबंदी तो वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम सचिन पायलट का दिल्ली रवाना होना, एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, शनिवार को पायलट दिल्ली रवाना हुए हैं. ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि पायलट, राहुल और सोनिया से मुलाकात कर सकते हैं.

विधायकों की बाड़ेबंदी  राजस्थान में रिसोर्ट पॉलिटिक्स  jaipur news  डिप्टी सीएम सचिन पायलट  rajya sabha election 2020  rajya sabha elections in rajasthan  gehlot government  pilot leaves for delhi  news of congress legislators  fencing of legislators  resort politics in rajasthan
सचिन पायलट दिल्ली हुए रवाना...

By

Published : Jun 13, 2020, 8:14 PM IST

जयपुर.राजस्थान में एक ओर राज्यसभा चुनाव के लिए विधायकों की बाड़ेबंदी की हुई है. वहीं दूसरी ओर ऐसे कई विधायक हैं, जो इस बाड़ेबंदी में नहीं आ रहे हैं. चाहे मंत्री रमेश मीणा हों या फिर अन्य विधायक. निजी कारणों के चलते ही सही, लेकिन उन्होंने Resort Politics से दूरी बना रखी है.

सचिन पायलट दिल्ली हुए रवाना...

दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुटों को लेकर बाजार गर्म है. जहां एक ओर विधायकों को एक होटल में रखा गया है और उन्हें बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली रवाना हो गए हैं. पायलट के दिल्ली रवाना होने से एक बार फिर सियासी हल्को में चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं.

क्योंकि जिस तरीके से लगातार खरीद-फरोख्त की बातें विधायकों को लेकर हो रही हैं. उसके बीच सचिन पायलट का पहले यह कहना कि उन्हें किसी भी विधायक के खरीद-फरोख्त की जानकारी नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री का यह कहना कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, विधायक दल के नेता हैं. ऐसे में वह अपनी जानकारी आउट नहीं कर सकते थे.

यह भी पढ़ेंःराज्यसभा का दंगल: गुजरात के 7 और कांग्रेसी विधायक पहुंचे आबूरोड, 23 पहले से मौजूद

यह बातें पहले ही आपसी गुटबाजी को हवा दे रही थी कि अचानक पायलट का शनिवार को दिल्ली रवाना होना, फिर सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि इसका दूसरा पहलू यह भी है कि पायलट अपने साथ अपनी मां रमा पायलट को भी लेकर गए हैं, जिनका कल प्लास्टर कटना है. वहीं पायलट के दोनों बेटे भी जयपुर में थे, जिन्हें वे साथ लेकर दिल्ली गए. लेकिन जिस तरीके से राज्यसभा चुनाव का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. उस बीच में उनका दिल्ली जाना, सियासी हलकों में बड़ा तूफान खड़ा करने वाला है.

कहा जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा, सचिन पायलट के लिए राहुल गांधी का मैसेज लेकर आए थे. ऐसा हो सकता है कि पायलट इस दौरे में दिल्ली जाकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात भी करें. वहीं राज्यसभा चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला शनिवार को दिल्ली वापस लौट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details