जयपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह अपने ही पर्यटन विभाग में टेंडरों में हुए 45 करोड़ के लाइट एंड साउंड शो के टेंडर में घपले के आरोप लगा रहे हैं और खुले में नाराजगी भी जता रहे हैं. इस मामले में वह शुक्रवार को एक बार फिर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट से उनके निवास पर मिले.
पीसीसी चीफ सचिन पायलट से मिले मंत्री विश्वेंद्र सिंह पढ़ें- बजट से पहले बजट का पूरा उपयोग हो ताकि जनता को मिले ज्यादा से ज्यादा लाभ : सचिन पायलट
अब पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भी केवल विश्वेंद्र सिंह के साथ खड़े ही नहीं हुए हैं बल्कि वह नाम लिए बगैर अपनी ही सरकार को नसीहत भी दे रहे हैं. पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा, कि प्रदेश में सरकार चलाना सामूहिक जिम्मेदारी है, ना की किसी एक व्यक्ति की. ऐसे में अगर हमारी टीम में किसी को परेशानी है तो उसका समय रहते निराकरण करना जरूरी है, क्योंकि जवाबदेही कांग्रेस की सरकार की है.
वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, कि प्रदेश में जनता ने किसी एक को नहीं चुना है बल्कि कांग्रेस पार्टी को चुना है और कांग्रेस पार्टी ने ही मंत्री और नेता बनाए हैं. पायलट ने कहा, कि 7 करोड़ लोग चाहते हैं, कि सरकार लोगों का काम करे, लोगों के काम करना कलेक्टिव रिस्पांसिबिलिटी है. विश्वेंद्र सिंह के मामले में सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
पढ़ें-गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा, सही काम अटकने नहीं दूंगा, देखें विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview
इससे पहले गुरुवार को इसी मामले को लेकर मंत्री विश्वेंद्र सिंह राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात करने भी पहुंचे. इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, कि विश्वेंद्र सिंह उनसे मिले, उनको टेंडर प्रक्रिया को लेकर कुछ आपत्तियां हैं. सरकार को संज्ञान में लेकर अगर कोई अनियमितताएं हुई हैं तो उस पर कार्रवाई करनी चाहिए.