जयपुर.राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. बाड़ेबंदी में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के साथ पहुंचे. पायलट और विश्वेंद्र सिंह करीब 2 घंटे तक शिव विलास रिसोर्ट में ही रहे. इसके बाद डिप्टी सीएम पायलट करीब 7 बजे वापस निकल गए और उनके साथ विश्वेंद्र सिंह और 6 विधायक भी निकल गए.
इस दौरान पायलट ने कहा कि एआईसीसी में सोनिया गांधी ने कांग्रेस के उम्मीदवार राज्यसभा के लिए चुनकर भेजे हैं. हमारी पार्टी के विधायक और निर्दलीय विधायक सब एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि जितना राज्यसभा में बहुमत की जरूरत है, उससे अधिक बहुमत हमारे पास है. पायलट ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कोई कितना भी भ्रम फैलाएं, लेकिन राजस्थान में जो कांग्रेस और हमारे सहयोगी दल हैं, सभी ने मिलकर जितनी उम्मीद की है उससे ज्यादा वोटों से हमारे दोनों उम्मीदवारों की जीत होने वाली है.
पढ़ें-राजस्थान पॉलिटिकल ड्रामाः राज्य में आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ा, यहां जानें...