जयपुर.मध्य प्रदेश में जब से सियासी संकट आया है और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा ज्वाइन की है, उसके बाद से लगातार यह कहा जा रहा था कि राज्यसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस के कुछ विधायक जा सकते हैं और वह क्रॉस वोट कर सकते हैं.
राज्यसभा चुनाव को लेकर बोले पायलट भाजपा के कांग्रेस खेमे में सेंध लगाने के सवाल पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जितना संख्या बल कांग्रेस पार्टी के पास था, अगर राज्यसभा चुनाव होते तो उससे कहीं ज्यादा वोट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को मिलते. पायलट ने कहा कि भाजपा ने केवल चुनाव निर्विरोध नहीं हो, इस कारण अपना प्रत्याशी खड़ा किया था.
पढ़ें-राज्यसभा चुनाव स्थगनः गहलोत ने कहा- गलत, पायलट ने कहा- चुनाव आयोग का निर्णय सही
पायलट का कहना है कि भाजपा भी यह अच्छे से जानती है कि कांग्रेस पार्टी इन राज्यसभा चुनाव में कितनी कंफर्टेबल है. उन्होंने कहा कि यह हवा पैदा करने का प्रयास किया गया है कि भाजपा इन चुनाव में क्या करेगी. पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश में क्या हुआ था यह सब बातें निराधार है, ऐसी बातें कौन कर रहा है इसकी जांच मीडिया को करनी चाहिए.
सचिन पायलट ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एक साथ खड़े हैं और जितने निर्दलीयों ने पार्टी को समर्थन दे रखा है, वह भी हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल निर्विरोध चुनाव रोकने के लिए अपने प्रत्याशी का नाम वापस नहीं लिया.