जयपुर.यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स के बीच राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक बड़ा बयान आया है. बस के रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर यूपी सरकार की ओर से लगाए गए आरोपों को पायलट ने न केवल सिरे से खारिज किया. बल्कि सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मियों को ही अलवर भरतपुर बॉर्डर पर जाकर बस और उनके नंबर चेक करने की नसीहत तक दे डाली.
जयपुर में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने यूपी सरकार के लिए कहा कि बीजेपी और यूपी सरकार नुक्ता चीनी करना बंद कर दें. क्योंकि सारी बसें अभी बॉर्डर पर खड़ी हैं और 2 दिन हो गए हैं. पायलट के अनुसार हम जरूरत के अनुसार हरियाणा-पंजाब और उत्तर प्रदेश में प्रवासियों को बसों के द्वारा भेज रहे हैं. लेकिन कुछ प्रदेशों की सरकारें ही जान बूझकर अनुमति न दें और उस पर भी हम नेताओं पर ही उंगली उठाएं तो यह सब कुछ समझ के परे है.
यह भी पढ़ेंःबस पॉलिटिक्स पर बोले परिवहन मंत्री खाचरियावास, कहा- अपना काला मुंह छुपाने के लिए झूठ बोल रही यूपी सरकार