जयपुर. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट निजी दौरे पर अपनी मां के साथ शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मिलने की इच्छा जताई. इसके लिए उन्होंने वहां के पुलिस प्रशासन से इजाजत मांगी तो उन्हें मिलने से मना कर दिया. इसके बाद सचिन पायलट अपनी मां के साथ गुलमर्ग के लिए रवाना हो गए.
डिप्टी सीएम पायलट निजी दौरे पर पहुंचे कश्मीर, नहीं मिली उमर अब्दुल्ला से मिलने की इजाजत - Deputy CM Sachin Pilot
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट शुक्रवार को निजी दौरे पर अपनी मां के साथ कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मिलने के लिए वहां के पुलिस प्रशासन से इजाजत मांगी, लेकिन उन्हें स्वीकृति नहीं मिली.
डिप्टी सीएम पायलट
प्राप्त जानकारी के अनुसार पायलट ने अपनी मां के साथ गुलमर्ग भ्रमण किया. स्थानीय पुलिस का कहना है कि शनिवार को पायलट को वापसी करनी पड़ेगी. इस बारे में सचिन पायलट से ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार को उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मिलने के लिए पुलिस को कहा था, लेकिन अभी तक उन्हें कोई स्वीकृति नहीं मिली है.