जयपुर.अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोष से अभिशंषित को लेकर बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने विधानसभा में सवाल उठाया तो उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि अजमेर दक्षिण के विधायक कोष के अभिशंषित कार्यों को शीघ्र पूरा करवाया जाएगा. हालांकि पायलट ने अनिता भदेल के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप ने जो सवाल मुझ से पूछा है, वो मेरे विभाग का नहीं बल्कि शांति धारीवाल के विभाग का है, लेकिन वो यूडीएच मंत्री से बात कर उनकी मांग को जल्द पूरा करेंगे.
पढ़ें:गहलोत सरकार एक साल में नहीं दे पाई 75 हजार नौकरी, 35 हजार 200 पर अटका आंकड़ा
डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि विभाग विधायक अथवा सांसद के निर्माण कार्यों में निजी जमीन पर कार्य स्वीकृत नहीं किया जा सकता. इस कार्य को जब अजमेर विकास प्राधिकरण अपने अधीन ले लेगा, तब वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
पायलट ने कहा कि तकनीकी स्वीकृतियां तथा वित्तीय स्वीकृतियां तो जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर सकता है. लेकिन अजमेर दक्षिण विधायक कोष के कार्यों में कार्यकारी एजेंसी की ओर से जो लापरवाही हुई है, उसे शीघ्र दिखवा लिया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस संबंध में विभाग की ओर से सभी कार्य स्वीकृत हो चुके हैं लेकिन कार्यकारी एजेंसी द्वारा जो भी विलंब हुआ है, उसे तुरन्त दिखवाकर शीघ्र ही कार्य करवा लिया जाएगा.
इससे पहले विधायक अनिता भदेल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पायलट ने विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण में विधायक कोष से वित्तीय वर्ष 2018-19 में अभिशंषित कार्यों में से स्वीकृत अथवा प्रक्रियाधीन कार्यों एवं अस्वीकृत (निरस्त) कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा. उन्होंने उक्त स्वीकृत कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों का विवरण भी सदन के पटल पर रखा. उन्होंने बताया कि अभिशंषित कार्यों की निर्धारित समयावधि में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी किये जाने के पूर्ण प्रयास किये गये हैं. उन्होंने बताया कि कुछ प्रकरणों में भू-स्वामित्व स्पष्ट नहीं होने तथा अपर्याप्त राशि की अनुशंषा जैसे कारणों से वित्तीय स्वीकृतियां जारी किये जाने में विलम्ब हुआ है.