राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य सरकार अब पंचायतों का पुनर्गठन नए सिरे करेगी : सचिन पायलट - जयपुर न्यूज

प्रदेश में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव नजदीक है. ऐसे में अभी तक पंचायतों का पुनर्गठन नहीं हुआ है. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि बहुत जल्द निर्णय लेकर नई पंचायत समिति और नई पंचायत पुनर्गठन का काम पूरा करेंगे. वहीं, इसके लिए सब कमेटी की दो मीटिंग हो चुकी है और संभवतः एक मीटिंग ओर होगी.

reorganization of panchayats, Deputy CM Pilot news, सचिन पायलट न्यूज, निकाय चुनाव न्यूज ,

By

Published : Oct 1, 2019, 3:38 AM IST

जयपुर: राज्य सरकार अब पंचायतों का पुनर्गठन नए सिरे से करेगी. पुनर्गठन में अधिकतर जनप्रतिनिधि सरकार से नाराज हो गए थे, क्योंकि पंचायतों के प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों की आपत्ति नहीं ली गई थी. वहीं, अब उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राज्य सरकार ने फिर से सभी जिलों को आपत्तियों के साथ प्रस्ताव मांगने के निर्देश दिए हैं.

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई को और व्यापक बनाकर उसको गति दी है. अगली मीटिंग अक्टूबर के पहले सप्ताह में करेंगे. वहीं, जो डिपार्टमेंट की ओर से काम करना है वो कर दिया गया है. ऐसे में अब बहुत जल्द इसमें निर्णय लेकर नई पंचायत समिति और नई पंचायत पुनर्गठन का काम पूरा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि फरवरी के महीने में पंचायत के चुनाव हैं. ऐसे में समय रहते ही निर्वाचन आयोग से मिलकर वोटर लिस्ट का काम प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए जो सब कमेटी की बनी है, उसकी दो मीटिंग हो चुकी है और संभवतः एक मीटिंग और होगी.

राज्य सरकार नए सिरे से करेगी पंचायतों का पुनर्गठन

पढ़ें:कांग्रेस सरकार...24 अक्टूबर को गिर नहीं जाए तो कहना : सतीश पूनिया

पंचायतों का पुनर्गठन के मामले में हैरानी की बात तो यह है कि 20 जिलों की कई पंचायतों ने तो हुबहु प्रस्ताव को बिना आपत्तियों के पंचायती राज विभाग के पास भेज दिया. इसके बाद ही कैबिनेट सब कमेटी ने एक बार फिर से आपत्तियां मांगी हैं. ऐसे में अब एक महीने तक सभी ग्राम पंचायत में पंचायत समितियों में आपत्तियां मांगी जाएगी. उसके बाद 1 और 2 नवंबर को आपत्तियों पर सुनवाई और प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. वहीं, 3 नवंबर तक सभी जिलों को पुनर्गठन के प्रस्ताव को पंचायती राज विभाग को भेजने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details