जयपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पायलट ने कहा कि मोदी सरकार सरकारी संस्थाओं को बेचने पर आमादा है. ये केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का कुप्रबंधन है. साथ ही पायलट ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की ओर से किए जा रहे राजनीतिक ध्रुवीकरण पर कहा कि चुनाव स्थानीय मुद्दे पर होना चाहिए.
सरकारी संस्थाओं को बेचने पर डिप्टी सीएम का मोदी सरकार पर हमला डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी संस्था जैसे बीएसएनएल, एयर इंडिया और एलआईसी जिन कंपनियों को नवरत्न बोला जाता था, मोदी सरकार उनको बेचने पर आमादा है. बीजेपी जब विपक्ष में थी तब बोलती थी कि सरकारी संस्थाओं को बेचना नहीं चाहिए, लेकिन आज कोई संस्था ऐसी नहीं है जिसको निजी हाथों में नहीं सौंपा जा रहा हो. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वित्तीय प्रबंधन का बहुत बुरा हाल है.
पढ़ें- विधायकों के आवास बने गले की फांस, नए पर खर्च होंगे 230 करोड़...फिर भी पुरानों के रेनोवेशन पर बहाया जा रहा पैसा
पायलट ने कहा कि हाल ही मे मोदी सरकार ने बजट पेश किया. इतने लंबे बजट भाषण में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के 2 स्लैब बना दिए. देश में ऐसा पहली बार हुआ जब बजट आने के साथ शेयर मार्केट इतना गिरा हो. पायलट ने कहा कि इससे ये साफ हो गया कि सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह से फेल हो गई.
सचिन पायलट ने दिल्ली चुनाव पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में वोटों का धुर्वीकरण करना चाह रही है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस पिछले चुनाव परिणाम की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होना चाहिए, जबकि बीजेपी इसे दूसरे मुद्दों में डायवर्ड करने की कोशिश कर रही है.