चाकसू (जयपुर).राजधानी के चाकसू स्थिति बाड़ा पद्मपुरा प्रसिद्ध दिगम्बर जैन मंदिर सभागार में पिछली 29 फरवरी से चल रहे 6 दिवसीय कांग्रेस के बुनियादी प्रशिक्षण संयोजक शिविर में सोमवार को डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी पहुंचे. बता दें कि इस शिविर के जरिए कांग्रेस अपने मास्टर ट्रेनर तैयार कर रही है. जो जिलों में जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, विचारधारा और इतिहास से अवगत कराएंगे.
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे डिप्टी सीएम इस मौके पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मौजूद प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग आज की युवा पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी के इतिहास और विचारों से अवगत कराए. आज की युवा पीढ़ी भाषण नहीं सुनना चाहती है.
पढ़ें-खबर का असर : जन्म प्रमाण पत्र में हुई भूल सुधरेगी, अस्पताल प्रशासन को दिए निर्देश
वहीं, पायलट ने कहा कि अपने आपको रि-कनेक्ट करने की आवश्यकता है. पायलट ने कहा कि राजस्थान में सरकार बने सवा साल से भी अधिक समय हो गया है. सभी कार्यकर्ता सम्मान और पद की उम्मीद रखते है. इसके लिए कांग्रेस वर्कर की परिभाषा होनी चाहिये. बुनियादी कार्यक्रम में एआईसीसी (AICC) के प्रशिक्षण विभाग के सचिव सचिन राव और महेन्द्र जोशी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. इससे पहले बाड़ा पद्मपुरा पहुंचने पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने भी पायलट का स्वागत कर साथ बैठकर लंच किया.
जानकारी के अनुसार ये शिविर 5 मार्च तक चलेगा. इसके जरिए कांग्रेस मास्टर ट्रेनर्स को तैयार करने में जुटी है जिन्हें जिलों में भेजा जाना है. यह मास्टर ट्रेनर्स जिलों में जाकर कांग्रेस पार्टी के इतिहास, विचार धारा, आजादी में योगदान, रीति नीति से जनता को अवगत कराएंगे.
पढ़ें-प्रश्नकाल में करीब आधे मंत्री रहे सदन से नदारद, पर्यटन मंत्री के जवाब भी शिक्षा मंत्री ने दिए
साथ ही कांग्रेस पार्टी की जिन राज्य में सरकार है, उनके किए गए कार्यों से भी लोगों को रूबरू किया जाएगा. इस शिविर में न केवल राजस्थान बल्कि दूसरे कई राज्यों से भी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं. जिनमें हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई दूसरे राज्यों के कांग्रेसजन शामिल हैं.