जयपुर.पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन है. आम हो या खास हर कोई अपने घर में रहकर ही समय बिता रहा है. इस लॉकडाउन ने उन जनप्रतिनिधियों के परिवारों की शिकायतों को भी दूर किया है जो शिकायत करते थे कि जनता के काम के चक्कर में उनको समय नहीं मिल पाता है.
यह शिकायत लगभग हर मंत्री के परिजनों को रहती है. विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी जयपुर के सिविल लाइन स्थित निवास पर हैं और 2 दिन पहले वो विधानसभा के सत्र की तैयारी कर रहे थे, जो 26 मार्च से होना था. लेकिन कोरोना के संक्रमण के चलते उसे स्थगित कर दिया गया है.