जयपुर. कैबिनेट बैठक में मंत्रियों की बहस के मामले में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी (Statement of Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों ने सुझाव दिया था. क्षेत्रों में किसी तरह की भेदभाव की स्थिति नहीं है. सभी जगह बराबर काम हो रहे हैं. मंगलवार को विधानसभा पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए ये बात कही.
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा और कैबिनेट मीटिंग में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होती है. कैबिनेट में मंत्री भी चर्चा के दौरान सुझाव दे सकते हैं. क्षेत्रों में किसी तरह की भेदभाव की स्थिति नहीं है. कोटा और जयपुर में बराबर काम हो रहे हैं. चौधरी ने कहा कि आज सामुदायिक विकास और ग्रामीण विकास पर चर्चा होगी. 70 से अधिक विधायक ग्रामीण क्षेत्र से जीत कर आए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ये अहम विषय है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिए गए बजट की प्रशंसा होगी.