जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय (Congress Committee Office) में रविवार को राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति को लेकर एक अहम बैठक ली. इस बैठक में सम्मलित होने के लिए कई मंत्री और विधायक पीसीसी (PCC) कार्यालय पहुंचे.
बैठक में भाग लेने के लिए पीसीसी कार्यालय पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी (Mahendra Choudhary) ने कहा कि आलाकमान ने जो भी काम मुझे दिया है, वह काम पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहा हूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) के विधायकों का गार्जियन होने के सवाल पर महेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश में या देश में कहीं भी जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने आलाकमान पर विश्वास रखते हुए उस काम को बखूबी निभाया है.
चौधरी ने कहा कि चाहे उन्हें गुजरात की जिम्मेदारी दी गई हो या अन्य प्रदेश में या फिर दिल्ली में संगठन महासचिव की जिम्मेदारी दी गई हो, उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से काम किया है. प्रदेश में गहलोत सरकार चल रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में वह बहुत अच्छा काम कर रही है. पूरे देश में राजस्थान सरकार के अलावा कोई सरकार नहीं है, जो इतनी अच्छी तरह से काम कर रही है.