राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में BJP के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी रविवार को सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. वहीं, मीडिया से बातचीत में चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भी इस तरह का रिजल्ट देंगे और बीजेपी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगी.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

By

Published : Jul 12, 2020, 1:30 PM IST

जयपुर.राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास हॉटस्पॉट बना हुआ है. जहां रविवार को सबसे पहले उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है. सरकार और संगठन ने मिलकर जिस प्रकार राज्यसभा चुनाव में परिणाम दिया, ठीक उसी तरह दोनों एकजुट होकर आगामी चुनाव में भी रिजल्ट देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जिस प्रकार से सरकार काम कर रही है वो काबिले तारीफ है. यही वजह है कि अन्य दल बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए और विधायक भी कांग्रेस के साथ हैं.

उन्होंने बीजेपी पर जुबानी तीर छोड़ते हुए कहा कि बीजेपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. बीजेपी को राजस्थान में कुछ भी नहीं मिलने वाला है और कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल रहेगी. यहां भी भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी. बीजेपी के चाहे केंद्र के नेता हों या फिर प्रदेश के, जिस प्रकार की घिनौनी हरकत करके लोकतंत्र के अंदर सरकार गिराने का प्रयास चल रहा है वो राजस्थान के अंदर कामयाब नहीं होगी.

पढ़ें-जयपुरः तेज रफ्तार लोक परिवहन की बस डंपर से भिड़ी, यात्रियों को आई हल्की चोटें

साथ ही बाड़ेबंदी जैसी खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई विधायक बाहर नहीं है. कुछ विधायक बाहर होंगे तो अपने निजी काम से गए होंगे. बाड़ेबंदी जैसी कोई बात ही नहीं है और सभी विधायक मुख्यमंत्री से संपर्क में हैं. सत्ता और संगठन के बीच कोई मनमुटाव जैसी चीज नहीं है. राजस्थान में बीजेपी की साजिश कामयाब नहीं हो सकती, जबकि खुद बीजेपी में अलग-अलग ग्रुप बने हुए हैं. जहां वसुंधरा राजे का अलग कैंप है तो वहीं सतीश पुनिया का अलग. यहां तक कि राजेन्द्र राठौड़ और गुलाबचंद कटारिया के भी अलग ग्रुप बने हैं. भाजपा खुद प्रदेश में एकजुट नहीं है और कांग्रेस पर झूठे आरोप जड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details