जयपुर. राजस्थान में 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 19 जून को होना है. इन चुनावों में बहुमत के आधार पर कांग्रेस को दो सीटें और भाजपा को एक सीट मिलना लगभग तय है. हालांकि, भाजपा ने इन चुनाव में ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतारकर चुनाव में मतदान तय कर दिया और ऐसे में निर्दलीय विधायकों के साथ ही छोटे दलों के पास भी बारगेनिंग का मौका बन गया है.
हालांकि, चाहे निर्दलीय हो या फिर बीटीपी और माकपा पार्टी अब तक यही लगता है कि इन सभी का वोट कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में जाएगा. वहीं, कुछ निर्दलीय विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात भी निकलकर आ रही है, क्योंकि बहुमत कांग्रेस के पास पूरा है. ऐसे में कोई निर्दलीय ऐसी चूक नहीं करेगा कि वह सत्ताधारी दल के विरोध में अपना वोट दें. वह भी उस स्थिति में जब कांग्रेस के पास अपने विधायक ही इतने हैं कि वह खुद अपने दम पर भी दोनों प्रत्याशियों को चुनाव जिता सकती है.
पढ़ेंःराज्य सरकार की अनुमति के बाद खुले मॉल्स, सेफ्टी के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था