राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय : पायलट

प्रदेश में 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में अगर देखा जाए तो कांग्रेस को दो सीटें और भाजपा को एक सीट मिलना लगभग तय है. खास बात यह है कि विपक्ष की तरफ से लगातार क्रॉस वोटिंग की बात की जा रही है, जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. पायलट ने कहा कि जो भी आंकड़े देखना जानता है उसे पता है कि बहुमत किसके पास है.

राजस्थान राज्यसभा चुनाव 2020, सचिन पायलट न्यूज, Sachin Pilot News, Rajasthan Rajya Sabha Election
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान

By

Published : Jun 9, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 19 जून को होना है. इन चुनावों में बहुमत के आधार पर कांग्रेस को दो सीटें और भाजपा को एक सीट मिलना लगभग तय है. हालांकि, भाजपा ने इन चुनाव में ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतारकर चुनाव में मतदान तय कर दिया और ऐसे में निर्दलीय विधायकों के साथ ही छोटे दलों के पास भी बारगेनिंग का मौका बन गया है.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान

हालांकि, चाहे निर्दलीय हो या फिर बीटीपी और माकपा पार्टी अब तक यही लगता है कि इन सभी का वोट कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में जाएगा. वहीं, कुछ निर्दलीय विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात भी निकलकर आ रही है, क्योंकि बहुमत कांग्रेस के पास पूरा है. ऐसे में कोई निर्दलीय ऐसी चूक नहीं करेगा कि वह सत्ताधारी दल के विरोध में अपना वोट दें. वह भी उस स्थिति में जब कांग्रेस के पास अपने विधायक ही इतने हैं कि वह खुद अपने दम पर भी दोनों प्रत्याशियों को चुनाव जिता सकती है.

पढ़ेंःराज्य सरकार की अनुमति के बाद खुले मॉल्स, सेफ्टी के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था

वहीं, क्रॉस वोटिंग को लेकर चल रही बातों को सिरे से खारिज करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जो भी आंकड़ा देखना जानता है उसे पता है कि बहुमत किसके पास है. ऐसी बातों से केवल बेवजह भ्रम फैलाने का प्रयास हो रहा है जिसका कोई मतलब नहीं है. बहुमत किसके पास है यह सब जानते हैं और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

पढ़ेंःफेस शील्ड पहनकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पायलट, कहा- मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

पायलट ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो हमने भी एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया था ताकि चुनाव निर्विरोध ना हो. यही काम इस बार भाजपा ने किया है और निर्विरोध चुनाव नहीं हो इसी के चलते उन्होंने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. लेकिन कुछ लोग इसमें भ्रम फैला रहे हैं, जिससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है. कांग्रेस के प्रत्याशी इन चुनावों में जीत दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details