जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार मंगलवार को अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ बना रही है. इस दौरान राजस्थान में कई कार्यक्रम हुए. जिसमें किसान सम्मेलन में गहलोत मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्य मौजूद रहे. लेकिन सरकार के एक साल के कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री कहीं दिखाई नहीं दिए. इसे लेकर खासी चर्चा भी रही.
गहलोत सरकार के एक साल के जश्न में नजर नहीं आए उपमुख्यमंत्री पायलट प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जो सरकार में नंबर दो माने जाते हैं, लेकिन मंगलवार को हुए कार्यक्रमों में वह दिखाई नहीं दिए. कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री को सुबह निरोगी राजस्थान मैराथन में शामिल होना था तो दोपहर में उन्हें किसान सम्मेलन को संबोधित करना था. इस कार्यक्रम में कृषि और सहकारिता मंत्री ही मुख्यमंत्री के अलावा वक्ता थे.
पढ़ें- सरकार राज 1 साल पर बोले सीएम गहलोत, कहा- जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा कर रहे हैं
किसान सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री का भाषण होना था, लेकिन राजधानी जयपुर में नहीं होने के कारण पायलट इस कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए. हालांकि, पायलट ने पहले की यह जानकारी दी थी कि वह 17 दिसंबर को झारखंड दौरे पर चुनावी प्रचार करेंगे. लेकिन उनका वह कार्यक्रम भी आज नहीं हुआ.
ऐसे में सरकार के एक साल के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री का नहीं आना पायलट और गहलोत के बीच चल रहे सत्ता के संघर्ष को फिर हवा दे रहा है. वहीं, मंगलवार को हुए कार्यक्रम में मंत्री शांति धारीवाल और प्रमोद जैन भी नहीं आए. मंत्री धारीवाल दिल्ली में बैठक में शरीक होने गए थे, तो वहीं प्रमोद जैन का पहले से ही मुंबई में कार्यक्रम था.