जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र से सोमवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रसीद ने मुलाकात की. राजभवन में हुई इस शिष्टाचार भेंट में कई मुद्दों को लेकर बातचीत भी हुई.
इस दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रसीद ने राज्यपाल कलराज मिश्र को बुके देकर उनका सम्मान किया. उनके साथ आयोग के सचिव बी. आनन्द और निदेशक अरूमुगन धनलक्ष्मी भी उपस्थित रहे. राज्यपाल कलराज मिश्र से ये उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह, कलाराज मिश्र ने कहा- परंपरागत ज्ञान को पुस्तकों से बाहर लाने की जरूरत
इसके अलावा राज्यपाल कलराज मिश्र ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को उनके शहादत दिवस (23 मार्च) पर श्रद्धापूर्वक नमन किया. उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतवासियों के मन में स्वाधीनता की लौ को और तेज करने वाले इन अमर बलिदानियों की गौरव गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा.