जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी योजना निरोगी राजस्थान अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में करीब 80 हजार स्वास्थ्य मित्र बनाए गए हैं. यह स्वास्थ्य मित्र अब कोरोना के प्रति जागरूकता का काम भी करेंगे.
स्वास्थ्य मित्रों करेंगे कोरोना के प्रति जागरूकता का काम दरअसल, राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की गई थी. हालांकि, कोरोना के कारण इस अभियान को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. लेकिन अब इसे एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. इसके लिए प्रदेश भर में करीब 80 हजार स्वास्थ्य मित्र बनाए गए हैं.
पढ़ें-जयपुरः कलेक्टर ने पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का किया आगाज
इस मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़े स्तर पर एक कार्यक्रम चलाकर निरोगी राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश भर में स्वास्थ्य मित्र बनाए हैं. यही स्वास्थ्य मित्र अब स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ कोरोना की रोकथाम से जुड़ी जानकारी भी लोगों तक पहुंच जाएंगे. इसके कारण इससे जुड़े इलाज की जानकारी भी आमजन को देंगे.
स्वास्थ्य मित्र के तहत एक महिला और एक पुरुष को स्वास्थ्य विभाग तैनात करेगा. वहीं, अब तक लगभग प्रदेश के सभी जिलों में यह स्वास्थ्य मित्र तैनात किए जा चुके हैं. इसके तहत प्रदेश में सबसे अधिक स्वास्थ्य मित्र उदयपुर, गंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, अलवर आदि जिलों में तैनात किए गए हैं.