राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिस अधिकारी ने फिटनेस सेंटर को बचाया...परिवहन विभाग ने उसे ही हटा दिया, जानें पूरा मामला

परिवहन विभाग की ओर से की जा रही फिटनेस सेंटर की जांच में विभागीय अधिकारी की ही गड़बड़ी सामने आ रही है. दोषी सेंटर्स पर कार्रवाई करने के बजाए उन सेंटर्स को भी बचाया जा रहा था. इसकी शिकायत परिवहन मंत्री खाचरियावास के पास मिलने के बाद परिवहन संयुक्त आयुक्त विनोद कुमार को हटा दिया गया है. इनके जगह नानूराम चोयल को परिवहन विभाग में संयुक्त आयुक्त बनाया गया है.

jaipur news, transport department, fitness center
परिवहन विभाग के जिस अधिकारी ने फिटनेस सेंटर को बचाया उसको विभाग ने हटाया

By

Published : Oct 18, 2020, 7:33 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में इन दिनों फिटनेस सेंटर का मामला लगातार तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. बीते दिनों परिवहन आयुक्त रवि जैन के निर्देश पर फिटनेस सेंटरों की जांच की गई थी और अनियमितता पाए जाने पर कई फिटनेस सेंटर को नोटिस दिए गए थे और शाहपुरा सेंटर की तो मान्यता भी रद्द कर दी गई थी, लेकिन अब परिवहन विभाग की ओर से की जा रही फिटनेस सेंटर की जांच में विभागीय अधिकारी की ही गड़बड़ी सामने आ रही है. दोषी सेंटर्स पर कार्रवाई करने के बजाए उन सेंटर्स को भी बचाया जा रहा था. ऐसी शिकायत पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के पास भी पहुंची थी. इसके बाद परिवहन संयुक्त आयुक्त विनोद कुमार को हटा दिया गया है.

इतना ही नहीं उनका तबादला एसडीआरआई में कर दिया गया है. वहां से नानूराम चोयल को परिवहन विभाग में संयुक्त आयुक्त लगाया गया है. बता दें कि नानूराम चोयल अब फिटनेस सेंटर्स में आ रही गड़बड़ियों को लेकर जांच भी करेंगे. बता दें कि पिछले ही दिनों ईटीवी भारत के द्वारा फिटनेस सेंटर में फर्जीवाड़े के मामले को लेकर भी खबर प्रकाशित करी थी. इसके बाद परिवहन मंत्री ने सभी सेंटर्स की जांच के निर्देश भी दिए थे. विभाग में जयपुर शांति फिटनेस सहित आठ सेंटर्स को नोटिस जारी किए है. वही मंत्री के बार बार दोषी सेंटर्स पर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद भी संयुक्त आयुक्त विनोद कुमार की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही थी.

यह भी पढ़ें-पूर्व PCC अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, डोटासरा ने कहा- सभी वर्गों के नेता थे चौधरी

विभाग की ओर से अभी तक शाहपुरा सेंटर को निरस्त किया गया है. गौरतलब है कि राजस्थान प्रदेश के अंतर्गत कई फिटनेस सेंटर ऐसे हैं, जो इस धांधली में फंसे हुए हैं और अपनी मनमानी करते हैं. साथ ही प्रदेश की कई सेंटर के द्वारा रिश्वत भी ली जाती है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या परिवहन विभाग के द्वारा फिटनेस सेंटरस के ऊपर किस तरह की कार्रवाई करता है क्योंकि अब फिटनेस सेंटर्स की जांच करने का जिम्मा भी नानूराम चोयल को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details