जयपुर. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब चिकित्सा विभाग ने आयुष विभाग के चिकित्सा कर्मियों को भी कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान से जोड़ा है. जिसके बाद शनिवार को जयपुर में आयुष विभाग ने अलग-अलग जगहों पर लोगों को काढ़ा पिलाया.
आयुष विभाग ने लोगों को पिलाया काढ़ा इसे लेकर चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद आयुष विभाग लोगों को बीमारी से बचने के लिए काढ़ा पिला रहा है. यही नहीं आयुष विभाग के इस अभियान में स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी निभाना शुरू कर दिया है. आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ अब स्थानीय लोग भी आमजन को काढ़ा पिला रहे हैं.
पढ़ें.कोरोना नहीं, कांग्रेस में फैले असंतोष के वायरस के कारण सदन स्थगितः राजेंद्र राठौड़
दरअसल आमजन को पिलाए जा रहे इस काढ़े में करीब 70 अलग-अलग औषधियों को उपयोग में लाया जा रहा है, ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके. चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने ये भी निर्देश दिए हैं कि, लोगों को घर-घर जाकर यह काढ़ा पिलाया जाए. अब कोरोनावायरस के संबंध में चिकित्सकों के दल घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं. जिसके तहत 728 चिकित्सकों के दल ने अब तक एक लाख से अधिक घरों में जाकर 4 लाख 87 हजार व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की है.