राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निगम चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने कलेक्टरों के पत्र, DLB निदेशक ने EC को किया फॉरवर्ड

प्रदेश में कोरोना के संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में ये वायरस और ना फैले इसके एहतियातन कलेक्टरों ने निगम के चुनाव स्थगित करने को लेकर स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखा है. इस पर स्वायत्त शासन विभाग ने भी अपनी सहमति जताते हुए इन पत्रों को निर्वाचन आयोग को फॉरवर्ड किया है.

नगर निगम चुनाव,  Corona virus
निगम चुनाव को लेकर लिखा पत्र

By

Published : Mar 15, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 11:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 निगमों में चुनाव की तारीख बढ़ाने को लेकर कलेक्टरों की ओर से पत्र लिखने के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने पर सहमति दी है. विभाग के डायरेक्टर उज्जवल सिंह राठौड़ ने चुनाव आयोग को ये पत्र फॉरवर्ड किए हैं.

निगम चुनाव को लेकर लिखा पत्र

प्रदेश में कोरोना के संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगर निगम के चुनाव 5 अप्रैल को होने प्रस्तावित हैं. ऐसे में ये वायरस और ना फैले इसके एहतियातन जिला कलेक्टरों ने निगम के चुनाव स्थगित करने को लेकर स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखा. पत्र में ईवीएम मशीन के बटन और वोटिंग के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली स्याही से संक्रमण के खतरे का हवाला दिया गया. जिस पर अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी अपनी सहमति जताते हुए इन पत्रों को निर्वाचन आयोग को फॉरवर्ड किया है.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: BJP ने तय किए प्रत्याशी चयन के मापदंड, 'जिताऊ और संगठन में सक्रियता है पहली प्राथमिकता'

साथ ही कोरोना जैसी महामारी के कारण निगम चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के लिए लिखा है. इससे पहले प्रदेश के 2 मंत्री और 5 विधायक भी निगम चुनाव को लेकर सवाल उठा चुके हैं. साथ ही कोरोना के कारण मतदान प्रभावित होने की भी आशंका जताई है.

हालांकि, हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल तक निगम चुनाव संपन्न कराने की डेडलाइन दी है. ऐसे में अब चुनाव आयोग या फिर राज्य सरकार को कोरोना वायरस के कारण चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए कोर्ट का दरवाजा ही खटखटाना होगा.

Last Updated : Mar 15, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details