जयपुर. प्रदेश के 6 निगमों में चुनाव की तारीख बढ़ाने को लेकर कलेक्टरों की ओर से पत्र लिखने के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने पर सहमति दी है. विभाग के डायरेक्टर उज्जवल सिंह राठौड़ ने चुनाव आयोग को ये पत्र फॉरवर्ड किए हैं.
प्रदेश में कोरोना के संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगर निगम के चुनाव 5 अप्रैल को होने प्रस्तावित हैं. ऐसे में ये वायरस और ना फैले इसके एहतियातन जिला कलेक्टरों ने निगम के चुनाव स्थगित करने को लेकर स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखा. पत्र में ईवीएम मशीन के बटन और वोटिंग के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली स्याही से संक्रमण के खतरे का हवाला दिया गया. जिस पर अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी अपनी सहमति जताते हुए इन पत्रों को निर्वाचन आयोग को फॉरवर्ड किया है.