जयपुर.प्रदेश में मौसमी बीमारियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और खासकर डेंगू से प्रदेश भर के हालात बिगड़ने लगे हैं. बीते 7 दिन की बात करें तो डेंगू के डंक से चार लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश भर में स्क्रब टायफस और स्वाइन फ्लू के बाद अब डेंगू में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बावजूद चिकित्सा मंत्री के लिए काबू में है स्थिति आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश भर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बहरहाल, चिकित्सा विभाग का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन, पिछले सात दिनों की बात करें तो करीब तीन हजार नए मरीज डेंगू के सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा अगर अब तक के आंकड़े की बात करे तो प्रदेश भर में करीब 5 हजार 945 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि अब तक सबसे अधिक मौत जयपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हुई है. जयपुर शहर में तीन और ग्रामीण क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पॉजिटिव केस भी जयपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक देखने को मिल रहे हैं.
पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट : झालावाड़ में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के पार, विभाग के दावों की खुली पोल
मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी माना है कि डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन, उनका कहना है कि स्थिति अभी भी नियंत्रण में है और इस बीमारी से अभी तक बड़ी कैजुअल्टी नहीं हुई है. चिकित्सा मंत्री का यह भी कहना है कि मौसमी बीमारी और खासकर डेंगू की स्थिति को लेकर वे खुद अपने स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.