राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

त्योहार पर भारी मौसमी बीमारी: डेंगू से बिगड़ रहे हालात, मंत्री ने कहा हर साल बिगड़ते हैं हालात - राजस्थान में बढ़ रहे डेंगू के मामले

राजस्थान में इस साल डेंगू के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इस पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का कहना है कि हर साल मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती है.

Dengue cases raising in Rajasthan
Dengue cases raising in Rajasthan

By

Published : Oct 19, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 5:27 PM IST

जयपुर. पहले कोविड-19 संक्रमण के चलते हालात बिगड़ रहे थे, वहीं अब डेंगू के मामले (Dengue cases) बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. आने वाली दिवाली के त्योहार से पहले प्रदेश में डेंगू से हालात बिगड़ने लगे हैं. अस्पतालों में बेड की कमी सामने आ रही है जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ( Rajasthan Health Minister Raghu Sharma) ने मौसमी बीमारियों और खासकर डेंगू के मामलों को लेकर चिकित्सा अधिकारियों से फीडबैक लिया.

इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हर साल मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती है, चिकित्सा विभाग इनकी रोकथाम में जुटा हुआ है. चिकित्सा विभाग की ओर से 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान भी चलाया जाएगा. प्रदेश की मौजूदा स्थिति की बात की जाए, तो बीते साल के मुकाबले इस वर्ष 3 गुना डेंगू के मामले बढ़ चुके हैं. आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2018 में डेंगू के राजस्थान में 9911 मामले देखने को मिले थे और 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2019 में 13686 डेंगू के मरीज सामने आए थे और 18 मरीजों की मौत हो गई थी.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा

पढ़ें:दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का काम अधूरा, बिजली कटौती के लिए रहें तैयार

साल 2020 में 2023 डेंगू के मामले सामने आए थे. इस दौरान 7 मरीजों की मौत डेंगू के चलते हुई. इस वर्ष अब तक 6448 मरीज डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं और अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने सभी चिकित्सा अधिकारियों की व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और जिन कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए हैं, उन्हें आगामी 3 दिन तक ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें:शेरगढ़ कांग्रेस विधायक के थाने में धरना देने पर पूनिया ने कसा तंज, बोले-सीएम गहलोत कब धरने पर बैठेंगे?

'बीजेपी नेता सिर्फ सोशल मीडिया, सड़कों से गायब'

मीडिया से बातचीत के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा राज्य में बढ़ रहे डेंगू को लेकर जानकारी देने के दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से मौजूदा सरकार को लेकर एक ब्लैक पेपर जारी किया गया था. इसमें कई तरह के आरोप सरकार पर लगाए गए. इनमें किसानों से किए गए वादे से मुकरना, प्रदेश में बढ़ती आपराधिक गतिविधियां और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा था. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि बीजेपी चाहे ब्लैक पेपर जारी करे या फिर आरोप लगाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी के नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और सड़कों से गायब हो चुके हैं. मंत्री ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में बैठी है. उनका आरोप लगाना स्वाभाविक है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन की तारीफ करते हैं, लेकिन यहां के नेता सिर्फ आरोप लगाते हैं.

Last Updated : Oct 19, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details