जयपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रीयों की सुविधा के लिए मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के बीच रेल बस की जगह डेमू रेल चलाने जा रहा है. मेड़ता रोड- मेड़ता सिटी- मेड़ता पर संचालित रोड रेल बस की जगह पर 6 डेमू रेल चलाले जा रहा है. डेमू रेल 15 फरवरी से अस्थाई तौर पर चालू कर दी जाएंगी.
मेड़ता रोड- मेड़ता सिटी- मेड़ता रोड डेमू रेल सेवा की समय सारणी इस तरह रहेगीः-
1. गाड़ी संख्या 74804 मेड़ता रोड से 5:00 बजे रवाना होकर 6:05 पर मेड़ता सिटी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 74803 मेड़ता सिटी से 6:15 पर रवाना होकर 7:20 पर मेड़ता रोड पहुंचेगी.