जयपुर. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को जल भवन पर एक बड़ा प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन चीफ इंजीनियर के खाली पड़े पदों के विरोध में किया गया था. जल भवन पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों का जमावड़ा शुरू हो गया था. साथ ही सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और कहा कि चीफ इंजीनियर के पद खाली होने से उनके काम नहीं हो पा रहे हैं. अगर उनके पदों पर नियुक्ति नहीं की गई तो कर्मचारियों ने एक बड़ा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि सरकार अंधी, गूंगी और बहरी हो गई है. राज्य में सरकार दिखाई नहीं दे रही है. सरकार में ही आपस में खींचतान चल रही है. कर्मचारियों के कई काम रुके हुए हैं, डीपीसी होने के बावजूद भी मुख्य अभियंता का पद खाली पड़ा है. चीफ इंजीनियर प्रशासन के नहीं होने से तकनीकी व मंत्रालयिक कर्मचारियों के काम रुके हुए हैं. क्वालिटी कंट्रोल का भी काम नहीं हो रहा है. सरकार को भी चार बार ज्ञापन दिया जा चुका हैं.
पढ़ें- राजस्थान शिक्षक संघ का जिला कलेक्ट्रेट पर धरना, नई पेंशन योजना का विरोध