राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों का जल भवन पर प्रदर्शन - चीफ इंजीनियर प्रशासन

राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को जल भवन पर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन चीफ इंजीनियर के खाली पड़े पदों को लेकर था. कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी कि अगर खाली पड़े पदों पर नियुक्ति नहीं की गई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

जयपुर की खबर, jaipur news
कर्मचारियों का जल भवन पर प्रदर्शन

By

Published : Dec 27, 2019, 6:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को जल भवन पर एक बड़ा प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन चीफ इंजीनियर के खाली पड़े पदों के विरोध में किया गया था. जल भवन पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों का जमावड़ा शुरू हो गया था. साथ ही सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और कहा कि चीफ इंजीनियर के पद खाली होने से उनके काम नहीं हो पा रहे हैं. अगर उनके पदों पर नियुक्ति नहीं की गई तो कर्मचारियों ने एक बड़ा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

कर्मचारियों का जल भवन पर प्रदर्शन

राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि सरकार अंधी, गूंगी और बहरी हो गई है. राज्य में सरकार दिखाई नहीं दे रही है. सरकार में ही आपस में खींचतान चल रही है. कर्मचारियों के कई काम रुके हुए हैं, डीपीसी होने के बावजूद भी मुख्य अभियंता का पद खाली पड़ा है. चीफ इंजीनियर प्रशासन के नहीं होने से तकनीकी व मंत्रालयिक कर्मचारियों के काम रुके हुए हैं. क्वालिटी कंट्रोल का भी काम नहीं हो रहा है. सरकार को भी चार बार ज्ञापन दिया जा चुका हैं.

पढ़ें- राजस्थान शिक्षक संघ का जिला कलेक्ट्रेट पर धरना, नई पेंशन योजना का विरोध

सरकार का कहना है कि आपके विभाग में लड़ाई है, इस पर कुलदीप यादव ने कहा कि सरकार और कोर्ट दोनों लड़ाई मिटाने के लिए होते हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कर्मचारियों की वेतन कटौती की जा रही है. पेंशन के काम नहीं हो रहे हैं. हाई कोर्ट का आदेश आए हुए 3 महीने बीत चुके है लेकिन विभाग उसकी स्वीकृति जारी नहीं कर रही है. इन सब बातों को लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें- मंत्री टीकाराम जूली ने की जनसुनवाई, कहा- मेरे विभाग की सभी योजनाएं समय पर, केवल एक को छोड़कर

यादव ने कहा कि जल्द ही एक बैठक बुलाकर एक बड़ा निर्णय किया जाएगा. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. इससे पहले भी जल भवन पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. उस समय मांगों के पूरे करने का आश्वासन दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details