जयपुर. प्रदेश में कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कर्मचारियों ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले अपनी गिरफ्तारियां भी दी.
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के नेतृत्व में कर्मचारी बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. कर्मचारियों ने मांग की कि राज्य सरकार पहले की तरह इस साल भी दीपावली पर बोनस दे, साथ ही तो वेतन कटौती का आदेश दिया गया है. उसे भी वापस लिया जाए. कर्मचारियों ने पहले के बकाया का भुगतान करने, रिक्त पदों को समय पर भरने और सरकार की ओर से किए गए घोषणापत्र के वादों को पूरा करने की मांग की गई। कर्मचारियों ने संघ के संयोजक आयुदान सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी के नेतृत्व में पहले जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और इसके बाद गिरफ्तारियाँ दी.