राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लंबित मांगों को लेकर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर कर्मचारियों का प्रदर्शन, मांगों के समर्थन में दी गिरफ्तारी

प्रदेश में कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कर्मचारियों ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले अपनी गिरफ्तारियां भी दी.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 12, 2020, 4:20 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कर्मचारियों ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले अपनी गिरफ्तारियां भी दी.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर कर्मचारियों का प्रदर्शन

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के नेतृत्व में कर्मचारी बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. कर्मचारियों ने मांग की कि राज्य सरकार पहले की तरह इस साल भी दीपावली पर बोनस दे, साथ ही तो वेतन कटौती का आदेश दिया गया है. उसे भी वापस लिया जाए. कर्मचारियों ने पहले के बकाया का भुगतान करने, रिक्त पदों को समय पर भरने और सरकार की ओर से किए गए घोषणापत्र के वादों को पूरा करने की मांग की गई। कर्मचारियों ने संघ के संयोजक आयुदान सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी के नेतृत्व में पहले जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और इसके बाद गिरफ्तारियाँ दी.

पढ़ेंःसरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता, विजय बैंसला बोले-आंदोलन खत्म करने की घोषणा धरनास्थल से करेंगे

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में कोई फैसला नहीं किया. बस जादूगरी दिखाकर कर्मचारियों के हकों पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ काफी लंबे समय से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही महासंघ का 15 सूत्रीय मांग पत्र अभी भी लंबित पड़ा है. प्रदर्शन के दौरान एहतियात के तौर पर पहले से ही भारी पुलिस जाब्ता तैनात था सभी कर्मचारियों को पुलिस की गाड़ी में भवानी निकेतन कॉलेज ले जाया गया और कुछ देर बाद नाम पता लिखकर उन्हें छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details