जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस इलाके में हुए गैंगरेप मामले को लेकर शनिवार शाम को राजधानी जयपुर में भी गुस्सा नजर आया. यहां राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर दलित मुस्लिम संगठनों के लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक पर दलित मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ-साथ राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई और अपने गुस्से का इजहार किया.
शहीद स्मारक पर शाम को तमाम लोग जमा हुए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. यहां विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया और जल्द से जल्द हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की गई. इसमें साफ तौर पर यह चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते रेप पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलता है तो राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर की सड़कों को जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.