जयपुर. स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा 2018 की तारीखों में दो बार फेरबदल हो चुका है. वहीं अब तीसरा बार इस परीक्षा की तारीख पर संकट खड़ा होता नजर आ रहा है. यह परीक्षा 3 जनवरी से 13 जनवरी तक होनी है. लेकिन बेरोजगार अभ्यार्थीयों ने परीक्षा तिथि बढ़ाने और पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीना के नेतृत्व में सिविल लाइन फाटक कूच किया. वहीं अभ्यार्थीयों ने मीना के नेतृत्व में सरकार को ज्ञापन सौंपा.
आरपीएससी ने डेढ़ साल पहले मई 2018 में इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी. इसमें 5 हजार पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए लाखों अभ्यार्थीयों ने आवेदन किया है. लेकिन पिछले 10 महीनों में दो बार स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा स्थगित हो चुकी है. पहली बार विस चुनाव और दूसरी बार एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण के चलते परीक्षा को स्थगित किया गया था. वहीं अब अभ्यार्थी तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.