राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीट परीक्षा पेपर लीक मामला : सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया हुए शामिल - rajasthan latest news

रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल हुए. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

BJYM's demonstration Jaipur, Jaipur news
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Oct 11, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 5:45 PM IST

जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर में हुए इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. एसओजी ने मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भाजपा इस प्रकरण में सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. रीट परीक्षा को रद्द करने की मांग के लेकर बीकानेर और डूंगरपुर में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

पढ़ें- रीट लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर करने की मांग, बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों ने दी सरकार को चेतावनी

जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जो पैदल मार्च के रूप में 22 गोदाम सर्किल होते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ रवाना हुए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को 22 गोदाम सर्किल से ठीक पहले रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

जयपुर में भाजयुमो का प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया धरने पर बैठे

रीट परीक्षा धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर हुए भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल हुए. पूनिया सीधे 22 गोदाम सर्किल के नजदीक युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. उनके साथ धरने में शामिल हो गए. इस दौरान सतीश पूनिया ने प्रदर्शनकारी को संबोधित भी किया. इसके बाद मौजूद पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि एसओजी ने मामले में मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा को भले ही गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन एसओजी प्रदेश सरकार के हाथों की कठपुतली है.

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अपनी सरकार बचाने के लिए एसओजी का ही इस्तेमाल किया था. इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो. शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किया जाए नए सिरे से रीट की परीक्षा कराई जाए. वही मोर्चा पदाधिकारी सुमित अग्रवाल और जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती तब तक आंदोलन का सिलसिला जारी रहेगा.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति...व्यापारियों को भी राहत

बीकानेर और डूंगरपुर में भी प्रदर्शन

रीट परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत सोमवार को बीकानेर और कोटा में भी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने फिर से परीक्षा करवाने ओर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को बर्खास्त करने की मांग की.

कोटा में भी प्रदर्शन

डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक के विरोध में भाजयुमो की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री में घुसने लगे, जिस पर पुलिस ने गेट पर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हो गई.

Last Updated : Oct 11, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details