जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर में हुए इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. एसओजी ने मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भाजपा इस प्रकरण में सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. रीट परीक्षा को रद्द करने की मांग के लेकर बीकानेर और डूंगरपुर में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
पढ़ें- रीट लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर करने की मांग, बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों ने दी सरकार को चेतावनी
जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जो पैदल मार्च के रूप में 22 गोदाम सर्किल होते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ रवाना हुए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को 22 गोदाम सर्किल से ठीक पहले रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया धरने पर बैठे
रीट परीक्षा धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर हुए भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल हुए. पूनिया सीधे 22 गोदाम सर्किल के नजदीक युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. उनके साथ धरने में शामिल हो गए. इस दौरान सतीश पूनिया ने प्रदर्शनकारी को संबोधित भी किया. इसके बाद मौजूद पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि एसओजी ने मामले में मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा को भले ही गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन एसओजी प्रदेश सरकार के हाथों की कठपुतली है.