जयपुर. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों, बढ़ती महंगाई और दलितों एवं अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार को आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल धेनवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और कलेक्ट्रेट सर्किल का चक्कर लगाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. अनिल धेनवाल ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल पर सर्वाधिक वैट राजस्थान में बढ़ा है. पेट्रोल-डीजल पर वैट में बढ़ोतरी करने के बाद कांग्रेस सरकार और भाजपा बढ़ी कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर महज नौटंकी कर रही है.
पढ़ें- माकन से मिलने आदिवासी महिलाओं को लेकर होटल मेरियट पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, सौंपा ज्ञापन, ये है मामला
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से लोगों को परेशानी हो रही है, साथ ही महंगाई भी बढ़ रही है. वर्तमान स्थिति यह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग समान हो चुके हैं. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से वाहन और मालवाहक के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण खाद्य सामग्री, सब्जी, सरसों, तेल आदि चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं.
उन्होंने कहा कि बढ़ते दामों से आम जनता के साथ किसान भी परेशान हैं. आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कि पेट्रोल और डीजल के दामों को नियंत्रित किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके.
बिजली की बढ़ती दरों को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रोजगार खत्म हो चुके हैं. इसके बावजूद सरकार हर महीने बढ़ी हुई दरों पर बिजली के बिल आम जनता को भेज रही है. राज्य सरकार को अप्रैल-मई और जून महीने का बिजली बिल माफ करना चाहिए.