राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : जामिया यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज के विरोध में सड़कों पर उतरे राजधानीवासी - jaipur hindi news

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी मामले को लेकर राजधानी जयपुर में भी प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द से जल्द एफ आई आर दर्ज की जाए.

जामिया लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन, Demonstration in Jaipur, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur latest news, people protest in jaipur
जामिया लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन, Demonstration in Jaipur, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur latest news, people protest in jaipur

By

Published : Dec 16, 2019, 10:47 PM IST

जयपुर. भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की आग सोमवार को राजधानी जयपुर पहुंच चुकी है. जयपुर में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं और मांग कर रहे हैं कि जिन-जिन पुलिसवालों ने यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं और उनको तुरंत नौकरी से हटाया जाए.

जामिया लाठीचार्ज को लेकर जयपुर में प्रदर्शन

राजधानी में स्थित गांधी सर्किल पर अलग-अलग संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यहां पर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोग अपने हाथों में तख्तियां के साथ-साथ अपने हाथों में आजादी दिलाने वाले महापुरुषों की तस्वीरें भी लेकर पहुंचे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हुई.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर भाजपाइयों ने किया उपवास विरोध...

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ हैं जिस तरीके से उन पर कार्यवाही की गई है, वह गलत है. लोगों का कहना है कि यह सभी का अधिकार है, वह किसी भी गलत बात का विरोध करें लेकिन जिस तरीके से तानाशाही सरकार ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है. उन पर गोलियां बरसाई है, वह गलत है. यह किसी भी सूरत में हमें मंजूर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details