जयपुर. भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की आग सोमवार को राजधानी जयपुर पहुंच चुकी है. जयपुर में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं और मांग कर रहे हैं कि जिन-जिन पुलिसवालों ने यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं और उनको तुरंत नौकरी से हटाया जाए.
राजधानी में स्थित गांधी सर्किल पर अलग-अलग संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यहां पर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोग अपने हाथों में तख्तियां के साथ-साथ अपने हाथों में आजादी दिलाने वाले महापुरुषों की तस्वीरें भी लेकर पहुंचे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हुई.