जयपुर. बहुचर्चित हार्डकोर बदमाश ओमप्रकाश मीणा हत्याकांड मामले को लेकर लोगों ने पुलिस कमिश्नरेट जयपुर का घेराव किया. जहां बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ युवाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं मृतक के परिजनों की मांग है कि ढाई साल बीत जाने के बाद दो दिन पहले हत्याकांड के आरोपी कमल मीणा सिरसी को पुलिस ने हिरासत में लिया लेकिन न कोर्ट में पेश किया और न ही गिरफ्तारी दिखाई जा रही है.
मृतक ओमप्रकाश मीणा के भाई रिंकू मीणा ने बताया कि कमल मीणा सिरसी उनके परिजनों को जान से मारने की धमकियां दे रहा है. साथ ही जबर्दस्ती मुकदमे करवाकर परेशान कर रहा है. उनका आरोप है कि इसके पीछे राजनीतिक दबाव और पुलिस की मिलीभगत है. जिसको लेकर उन्होंने फोटोग्राफ्स भी दिखाएं. ऐसे में कमल मीना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कमिश्नरेट का घेराव किया.