राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan assembly: आज चिकित्सा स्वास्थ्य व आबकारी की अनुदान मांगें होंगी पारित, धारीवाल के विवादित बयान पर हंगामे के आसार - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan assembly ) के बजट सत्र में गुरुवार को सदन में चिकित्सा स्वास्थ्य, सफाई और आबकारी विभाग की अनुदान मांगों पर बहस होगी. साथ ही मंत्री शांति धारीवाल की ओर से रेप को लेकर दिए विवादित बयान पर भी हंगामा हो सकता है.

Proceedings of Rajasthan Legislative Assembly,  Today it will be special in Rajasthan Assembly
राजस्थान विधानसभा.

By

Published : Mar 10, 2022, 8:47 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा (Rajasthan assembly ) के बजट सत्र में गुरुवार को सदन में चिकित्सा स्वास्थ्य और सफाई के साथ ही आबकारी विभाग की (grant of medical health and excise will be passed in Rajasthan assembly ) अनुदान मांगों पर बहस होगी और इसे पारित किया जाएगा. वहीं सदन में मंत्री शांति धारीवाल के रेप के मामलों में आए विवादित बयान की गूंज भी सुनाई दे सकती है. सदन में इस पर हंगामा हो सकता है.

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. जिसमें लगाए गए सवालों से संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इसी तरह शून्यकाल में स्थगन और नियम 295 के तहत विधायक अपने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को उठाएंगे. इस दौरान सदन में आज 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं. इनमें विधायक नारायण सिंह देवल स्टेट हाईवे 31 की मरम्मत और नवीनीकरण के काम से जुड़े मामले में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर गलत दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, विधायक फूल सिंह मीणा और रामस्वरूप लांबा उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

पढ़ेंः 6 जिलों में हुई ओलावृष्टि की रिपोर्ट से विपक्ष नहीं हुआ संतुष्ट, मंत्री ने की स्पेशल गिरदावरी कराने की घोषणा

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों का भी दिखेगा असरः सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान 5 राज्यों के चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे. ऐसे में इसकी चर्चा भी विधानसभा के भीतर होती रहेगी. मतलब जिस दल की जीत होगी उसके ही विधायक सदन में इसका जिक्र जरूर करेंगे और जो हारेगा उस पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details