जयपुर.बार कौंसिल ऑफ राजस्थान ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद वकीलों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के फंड से तीन करोड़ रूपए हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पारित किया है. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से इस संबंध में बीसीआई को पत्र लिखकर प्रस्ताव पर सहमति मांगी है.
बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की वेलफेयर फंड कमेटी के अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीमाली की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में जगमाल सिंह और संजय शर्मा ने भाग लिया. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि जरूरतमंद वकीलों को वित्तीय सहायता देने के लिए बीसीआर की ओर से बनाए जा रहे फंड में बीसीआई के फंड से तीन करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाए. जिससे वकीलों को प्रभावी वित्तीय मदद मिल सके.