जयपुर. भीलवाड़ा के मांडल में पिछले 45 वर्षों से बंद भगवान देवनारायण के मंदिर को खुलवाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा नेताओं ने इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और अब गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे. संघर्ष समिति से जुड़े नेता जल्द ही मांडल पहुंचकर मंदिर महंत सहित समाज के प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र गुर्जर नेता विजय बैंसला ने यह जानकारी दी. बैंसला ने ट्विटर के जरिए (Vijay Bainsla to meet CM Gehlot) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के लोग खासतौर पर युवा लंबे समय से यह मंदिर बंद होने से व्यथित हैं. इसी व्यथा के चलते पिछले दिनों कुछ युवाओं ने जो काम किया वो भले ही उचित ना हो, लेकिन समाज की मनोस्थिति के चलते उसे ठीक कहा जा सकता है.