जयपुर. राजस्थान युवा जाट महासभा की ओर से सोमवार को किसान नेताओं पर हुए हमले और उनको पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.
ज्ञापन के जरिये बताया गया कि अलवर जिले में भारतीय किसान युनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं पर किसान आदोलन के चलते असामाजिक तत्वों ने जान बुझकर संदिग्ध हमला किया. पूरे भारत में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले तीन कृषि काले कानूनो को लेकर किसानो द्वारा आदोलन किया जा रहा है.
अलवर में किसान नेताओं पर हुये हमले के बाद अन्य किसान नेताओं को भी जान का खतरा है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील और प्रदेश महासचिव बलवीर छील्लर को सुयक्त किसान मोर्चा द्वारा आदोलन का पदाधिकारी बना रखा है.