जयपुर. प्रदेश के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर गुरुवार को एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने सरकार से किराया माफी, कोचिंग खुलवाने और कोचिंग हब में दर को रियायती करने की मांग को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
ऑल कोचिंग स्कूल महासंघ के संयोजक अनीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समस्त पदाधिकारियों व प्रमुख कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन समय का संपूर्ण किराया माफ करने, कोचिंग खुलवाने और कोचिंग हब में आवंटन दर को रियायत दर पर लाने की मांग को तेज करने पर निर्णय लिया गया.
पढ़ें:SPECIAL: भरतपुर में 'सुपर स्प्रेडर' बने 122 सब्जी वाले, 17 दिन में 623 कोरोना पॉजिटिव केस
जहां महासंघ के अध्यक्ष आर.सी शर्मा ने बताया कि, आज के हालातों को देखते हुए लॉकडाउन के समय का पूरा किराया माफ करने की मांग जायज है, नहीं तो कोचिंग व्यवसाय समाप्त हो जायेगा. महासंघ ने अपने सदस्यों को कोचिंग संस्थान को हर क्लास के शुरू होने से पहले और समाप्त होने के बाद सैनिटाइजेशन करने, हर छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना महामारी पर सरकार की ओर से आने वाले संभावित गाइडलाइन की पालना करने की पूरी तैयारी रखने के भी निर्देश दिए हैं.