जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर की स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं. सरकार ने स्कूलों में 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, वर्तमान हालात को देखते हुए 6 जून के बाद भी बच्चों के लिए स्कूल खुलना मुश्किल लग रहा है.
इस बीच राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने स्कूलों में 25 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है. राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बीएल सैनी ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 जून तक बढ़ाने की मांग की है.
राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जाहिर ने बताया की राजस्थान में कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस की भयावहता को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 को 20 जून तक और लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ा दिया है. ऐसे में विद्यार्थियों के बिना वैसे भी विद्यालय खोलना सार्थक नहीं है. क्योंकि विद्यालय खोलने से आवाजाही बढ़ेगी. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका रहेगी.