जयपुर. कोरोना वैश्विक महामारी में दिन-रात मरीजों की देखरेख में लगे प्रदेश के 30 हजार से अधिक नर्सिंगकर्मियों को राज्य सरकार से नर्सेज दिवस यानी 12 मई को केंद्र के समान पदनाम का तोहफा मिलने की आस है. इसी सम्बन्ध में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है. एसीएस ने नर्सिंग कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्म रुख दिखाते हुए, मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसिएशन के प्रवक्ता और संयोजक विनीत शेखावत ने बताया कि 12 मई को नर्सेज दिवस पर केंद्र के समान पदनाम की मांग को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह से वार्ता की और लगभग 100 के करीब जनप्रतिनिधियों और विधायकों द्वारा लिखी गई अनुशंसा सहित कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा लिखी गई अनुशंसा का ज्ञापन दिया. इसके साथ ही एसीएस से नर्स ग्रेड प्रथम को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर को व्याख्याता, नर्सिंग अधीक्षक को प्रिंसिपल का पदनाम देने की गुहार लगाई.