जयपुर.वैसे तो नेताओं का नाम मीडिया और सोशल मीडिया पर अकसर चर्चा में रहता है. लेकिन राजस्थान के शिक्षा मंत्री का नाम आज ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहा. खास बात यह है कि उनके नाम को ट्विटर पर ट्रेंड करवाना स्कूल व्याख्याता भर्ती- 2018 के अभ्यर्थियों की एक खास मुहिम का हिस्सा है.
दरअसल, स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 फीसदी पद कटौती से प्रभावित 689 अभ्यार्थियों ने रविवार को ट्विटर पर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का नाम ट्रेंड करवाया. क्योंकि जब ये अभ्यर्थी इस भर्ती में 689 पदों को वापस जोड़ने की मांग कर रहे थे. तब पिछले साल दिसंबर में डोटासरा ने ही 22 दिन बाद उनका धरना यह कहकर खत्म करवाया था कि उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इसके बाद उपचुनावों के बीच कातर जनसभा में भी शिक्षा मंत्री ने इस मुद्दे का जल्द निस्तारण करवाने का वादा किया था. लेकिन अभी तक इस संबंध में सरकार ने कोई आदेश नहीं निकाले हैं. इस पर ये अभ्यर्थी सोशल मीडिया के सहारे अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने में जुटे हैं. इसी मुहिम की कड़ी में आज इन अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करवाया. इस मुहिम के तहत 17 हजार से ज्यादा ट्वीट हुए.
बता दें कि स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 का विज्ञापन 13 अप्रैल 2018 को जारी हुआ था. इसके बाद 2019 में ईडब्ल्यूएस और एमबीसी आरक्षण लागू हुआ तो सरकार ने शेडो पोस्ट सृजित करने की घोषणा की. लेकिन बाद में बिना शेडो पोस्ट सृजित किए ही भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. इसका असर यह हुआ कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के 689 पद कम हो गए और यह अभ्यर्थी इस भर्ती की प्रक्रिया से बाहर हो गए. तभी से 689 पद वापस जोड़ने की मांग की जा रही है.