जयपुर. राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक पद के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच ही सरकार ने सेवा नियमों का हवाला देते हुए 227 पद कम कर दिए हैं. इससे प्रदेश के बेरोजगारों में रोष है. अब बेरोजगारों ने मांग रखी है कि उपनिरीक्षक भर्ती-2016 के कम किए पद इसी भर्ती में वापस जोड़े जाएं. इसी मांग को लेकर बेरोजगारों ने मंगलवार को शहीद स्मारक पर धरना भी दिया.
बेरोजगारों का कहना है कि राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2016 में 330 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. इस भर्ती के लिए नए सिरे से 2018 में आवेदन लिए गए. तब पदों की संख्या 330 से बढ़ाकर 721 कर दी गई थी. अब वापस पदों की संख्या घटाकर 511 कर दी गई है. उनका कहना है कि एसआई भर्ती आने में करीब 10 साल का समय गुजर जाता है. जिससे अगली भर्ती तक कई अभ्यर्थी बेरोजगार हो जाएंगे. इसलिए उनकी मांग है कि 227 पद वापस इस भर्ती में जोड़े जाएं.