जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारियों ने रोडवेज बसों का संचालन बंद करने की मांग की है. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की ओर से राजस्थान रोडवेज को भी बंद करना चाहिए. जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट जारी रहेगा तब तक कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता रहेगा.
मरीजों की संख्या में कमी नहीं होगी. इसको लेकर राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति ने रोष भी जताया है. समिति के प्रदेश संयोजक राजीव शर्मा ने बताया कि यातायात के साधन रोडवेज को अगर कुछ समय के लिए बंद किया जाए तो संक्रमण से राहत मिल सकती है. अन्यथा कोरोना को रोकना काफी मुश्किल होगा.
पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653