राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रोडवेज बस संचालन रोकने को लेकर उठने लगी मांग - जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामले

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन कुछ समय के लिए रोकने की मांग उठने लगी है. रोडवेज कर्मचारियों और यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि संचालन रोकने से संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है.

jaipur latest news  jaipur roadways
रोडवेज बस संचालन रोकने को लेकर उठने लगी मांग

By

Published : May 1, 2021, 9:00 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारियों ने रोडवेज बसों का संचालन बंद करने की मांग की है. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की ओर से राजस्थान रोडवेज को भी बंद करना चाहिए. जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट जारी रहेगा तब तक कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता रहेगा.

रोडवेज बस संचालन रोकने को लेकर उठने लगी मांग

मरीजों की संख्या में कमी नहीं होगी. इसको लेकर राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति ने रोष भी जताया है. समिति के प्रदेश संयोजक राजीव शर्मा ने बताया कि यातायात के साधन रोडवेज को अगर कुछ समय के लिए बंद किया जाए तो संक्रमण से राहत मिल सकती है. अन्यथा कोरोना को रोकना काफी मुश्किल होगा.

पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653

उन्होंने बताया कि 3 मई से राजस्थान में प्रभावी होने वाले लॉकडाउन में राजस्थान रोडवेज को भी कुछ दिनों के लिए सरकार को बंद करना चाहिए. यदि इसे बंद नहीं किया जाएगा तो एक बार फिर प्रदेश में संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकना असंभव होगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण के कारण कई रोडवेज कर्मचारी इसकी भेंट चढ़ चुके हैं.

CM गहलोत हुए भावुक, कहा- सरकार के कामों और व्यवस्थाओं से किसी की मौत हो तो मुझे सहन नहीं होगा

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ के दौरान सीएम अशोक गहलोत भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि कोरोना से जनत को बचाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. लेकिन सरकार के कामों और व्यवस्थाओं से अगर किसी की मौत हो तो यह मुझे सहन नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details