जयपुर. गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में 2% तक की कमी की है. उसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम भी हुए हैं. वही गहलोत सरकार के द्वारा वैट में की गई कमी के बाद अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार से भी Excise duty की दर में कमी करने की मांग की है.
शनिवार को प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन मुख्यालय में प्रदेश के आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा वैट में 2% तक की कमी को लेकर बयान दिया. मंत्री ने कंहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीती रात एक बड़ा फैसला लेकर ट्रांसपोर्टर्स को राहत भी दी है. पेट्रोल-डीजल के दाम में इससे कमी भी आई है. मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल में 2% तक वैट में कमी करके आम जनता को मुख्यमंत्री गहलोत बड़ा लाभ दे रहे हैं.